×

उदयपुर के प्रहलाद कुमार और भगवतीलाल को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक

डीजीपी कार्यालय जयपुर द्वारा जारी सूचि में 164 पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मियों के नामो की घोषणा की गई है
 

उदयपुर पुलिस विभाग के दो जांबाज़ पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार पाटीदार और भगवती लाल खटीक को उनकी अपूर्व, असाधारण एवं अविशिष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है।

164 पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मियों के नामो की घोषणा की गई है

हेड कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार जिला स्पेशल टीम में अपनी सेवा दे रहे है वही भगवतीलाल खटीक पुलिस स्टेशन सविना में कार्यरत है। केन्द्रीय ग्रह विभाग द्वारा अनुमोदित, डीजीपी कार्यालय जयपुर द्वारा जारी सूचि में 164 पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मियों के नामो की घोषणा की गई है।

गोरतलब है कि प्रह्लाद कुमार ने बहुचर्चित कन्हीयालाल हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष योगदान दिया था। वहीँ भगवतीलाल खटिक द्वारा सविना थाना क्षेत्र में नाबालिग की खरीद फ़रोख्त का मामला, चेन स्नेचिंग और लूटपाट के मामले में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।