50 रूपये में देख सकेंगे प्रताप गौरव केंद्र को गणतंत्र दिवस पर
160 की जगह 50 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट
Jan 25, 2022, 13:37 IST
शहरवासी और पर्यटक सुबह 9:30 से 3 बजे महराणा प्रताप चित्र प्रदर्शनी और डाक्यूमेंट्री फिल्म देख सकेंगे
गणतंत्र दिवस पर शहरवासी और पर्यटक केवल 50 रुपये में प्रताप गौरव केंद्र देख सकेंगे। आमदिनों में यहां 160 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट रहता है। इस बीच कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शहरवासी और पर्यटक सुबह 9:30 से 3 बजे तक केंद्र में हल्दीघाटी विजय युद्ध दीर्घा, मेवाड़ रत्न दीर्घा, रोबोटिक शो, भारत दर्शन लाइट एंड साउंड शो, भक्तिधाम दर्शन, राजस्थान दीर्घा, क्रांति दीर्घा, महराणा प्रताप चित्र प्रदर्शनी और डाक्यूमेंट्री फिल्म देख सकेंगे।