Pratapgarh-26 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
विधायक यूनुस खान का पुतला जलायाः रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, बयान का विरोध किया
प्रतापगढ़ में आज रोडवेज कर्मियों ने प्रदेश के पूर्व यातायात मंत्री यूनुस खान का पुतला जलाया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने नारेबाजी करते हुए रोडवेज कर्मियों ने यूनुस खान के बयान की आलोचना की।
इंटक के जिला अध्यक्ष शेर मोहम्मद ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के पूर्व यातायात मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने विधानसभा में राजस्थान रोडवेज की बसों को बंद करने और लोक परिवहन की बसें चालू करने को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था, जिसको लेकर रोडवेज कर्मियों में आक्रोश है। प्रदेश संयुक्त मोर्चा की ओर से यूनुस खान के इस बयान की निंदा की गई।
इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर इंटक की ओर से यूनुस खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। बस स्टैंड के सामने यूनुस खान का पुतला जलाकर रोडवेज कर्मचारियों ने उनके बयानों की निंदा की और कहा कि रोडवेज के निजीकरण या उसे बंद करने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा।