×

प्रतापगढ़-विधायक हेमंत मीणा राजस्थान के मंत्री बने

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-प्रतापगढ़ के विधायक हेमंत मीणा राजस्थान के मंत्री बने 

राजस्थान में आज आखिरकार भजनलाल शर्मा भाजपा सरकार के 22 मंत्रियों के मंत्रिमंडल की घोषणा आज राजभवन, जयपुर में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा निष्ठा की शपथ दिलाने के बाद की गई। 12 केबिनट मंत्री में से दो मेवाड़ से एक उदयपुर ज़िले के झाड़ोल से बाबूलाल खराड़ी और प्रतापगढ़ से हेमंत मीणा शामिल है। वहीँ बड़ी सादड़ी के गौतम दक को राज्यमंत्री, स्वंतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई है। 

प्रतापगढ़ से पहली बार विधायक चुने गए हेमंत मीणा को राज्य के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. हेमंत मीणा के पिता नन्दलाल मीणा भी पूर्व में राज्य के जनजाति मंत्री रह चुके है।