×

प्रतापगढ़-13 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

सिया खेड़ी वन क्षेत्र में मिला लेपर्ड का शव

प्रतापगढ़,13 दिसंबर। जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के पास सियाखेड़ी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम को शनिवार रात गश्त के दौरान मृत हालत में एक लेपर्ड मिला। लेपर्ड के पास शिकार किए गए, मृत भैंस का शव भी मिला है।

वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को प्रतापगढ़ वन विभाग ऑफिस लाकर पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार किया गया। डॉक्टर्स ने पहला अनुमान लगाया कि दो लेपर्ड शिकार के लिए आपस में भिड़े है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच क्लियर हो पाएगी।

सिया खेड़ी वन नाका के वनपाल त्रिलोक नाथ ने बताया कि बडोल जागीर सिया खेड़ी वन क्षेत्र में एक मृत अवस्था में नर लेपर्ड मिला। जिसे प्रतापगढ़ वन रेंजर कार्यालय धरियावद रोड पर लाया गया। जहां पर पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर लेपर्ड का दाह संस्कार किया गया।

डॉक्टर्स का अनुमान है कि नर लेपर्ड पीलिया बीमारी से भी ग्रसित था। इस कारण थोड़ा कमजोर था और दो लेपर्ड के आपस में शिकार को लेकर झड़प में घायल होने का अनुमान है। जिसके चलते लेपर्ड ने घायल होकर अपना दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की हकीकत आएगी।