Pratapgarh-13 जून 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
रक्तदान शिविर में 50 यूनिट हुआ ब्लड डोनेट
प्रतापगढ़ में माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे 8 दिवसीय महोत्सव के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आदर्श अंकुर स्कूल में आयोजित इस शिविर में 50 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया।
माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दीपक बाहेती ने बताया कि माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान महेश की जयंती के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिवसीय आयोजनों के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं, समाज सेवा के कार्य, रक्तदान, भगवान के अभिषेक, शोभायात्रा, लड्डू गोपाल झांकी आदि के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज अंकुर स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के युवाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
बाहेती ने बताया कि शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया। आगामी 15 जून को महेश नवमी पर भगवान का अभिषेक किया जाएगा साथ ही भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस दौरान बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
Source - Dainik Bhaskar