×

Pratapgarh-14 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

प्रतापगढ़ में लग रहे समर कैंप

प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए संजीवनी सेवा संस्थान की ओर से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत धरियावद ब्लॉक में 25 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बच्चों के साथ महिलाओं को भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।

प्रतापगढ़ जिले के कई सुदूर ग्रामीण इलाके शिक्षा से आज भी वंचित है। आदिवासी अंचल में बालक बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए संजीवनी सेवा संस्थान की ओर से गर्मी की छुट्टियों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत धरियावद ब्लॉक में 25 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर में 50 बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को भी साक्षर किया जा रहा है। साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम समन्वयक अमर सिंह ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की ओर से विभिन्न प्रकल्प भी चलाए जा रहे हैं। धरियावद ब्लॉक के साथ जिले के अन्य इलाकों में भी आगामी दिनों में शिविर लगाए जाएंगे।