प्रतापगढ़ - 2 दिसंबर 2023 की पमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Dec 2, 2023, 18:49 IST
News-ट्रैक्टर ट्रॉली से नशे की तस्करी: पुलिस ने गश्त के दौरान 212 किलोग्राम डोडा चुरा पकड़ा
प्रतापगढ़, 2 दिसंबर। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में नशे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। ट्रैक्टर ट्रॉली से 212 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया है।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया थाना पुलिस के द्वारा जलोदिया खुर्द खेरमालिया रोड पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर आया, जिसे रोककर नाम पता पूछने पर ड्राइवर घबरा गया। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर की तलाशी ली। इस दौरान ट्रॉली से 212 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। इस पर जानकीलाल (30) पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी खेरमालिया थाना छोटीसादड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बरामद माल को जब्त कर लिया।