प्रतापगढ़-20 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
प्रतापगढ़ में मतदान के लिए किया जागरूक
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतरंगी सप्ताह शुरू किया गया है। इसी के तहत आज कॉलेज विद्यार्थियों ने शहर में फ्लैश मोब निकाला जिसे गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल बनवारी लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज तीसरे दिन कॉलेज स्टूडेंट्स ने रैली निकाली। रैली को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्राचार्य बनवारी लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।