प्रतापगढ़ -22 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Nov 22, 2023, 18:30 IST
जेल में बाहर से फेंके मोबाइल: नौ महीने पुराने मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार,पांच पहले से जेल में
प्रतापगढ़, 22 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने जेल में प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल भगवानलाल ने बताया कि 14 फरवरी को जेल अधीक्षक श्रवणलाल जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि जेल में एक गोलनुमा पार्सल बाहर से आकर गिरा।
उसके अंदर से तीन छोटे नए मोबाइल, दो नई सिम और तम्बाकू उत्पाद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। मामले में मंगलवार देर शाम को मोहम्मद यूसूफ उर्फ समीर निवासी बावडी मोहल्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिनमें गोविंदपुत्र अंबा प्रसाद, अब्दुल पुत्र गफ्फार, परवेज पुत्र तैयब, फैजल पुत्र सलीम, शांतिलाल पुत्र लूना शामिल थे।