×

प्रतापगढ़-25 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पांडे उदयपुर टाइम्स पर 

 

प्रतापगढ़ 25 सितंबर 2023 । बांसवाड़ा संभाग के प्रतापगढ़ ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक, खेल, अपराध एवं अन्य खबरे   

News-जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रतापगढ़ में जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को 7 अखाड़ों के 150 से ज्यादा पहलवानों ने मुख्यालय पर करतब दिखाए। अखाड़े के पीछे लाइट की आकर्षक सजावट के साथ भगवान के बेवाण निकले। जो कि देर शाम 7 बजे शहर के दीपेश्वरी तालाब पर पहुंचे।

महाआरती के बाद बेवान का समापन होगा। शहर के गांधी चौराहे पर 2 घंटे तक पहलवानों ने करतब दिखाए। जहां छोटे बच्चे और युवतियां भी शामिल हुई। शहर के गांधी चौराहे पर अलग-अलग व्यायाम शाला के पहलवानों ने मलखम और झूला करतब की कला दिखाकर लोगों को आकर्षित किया 

शहर में निकलने वाले भगवान के बेवान पर भी लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान देर शाम तक शहर में अखाड़े का दौर जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी शहर के मुख्य मार्ग पर तैनात रहा।