×

प्रतापगढ़-26 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पांडे उदयपुर टाइम्स पर 

 

प्रतापगढ़ की चुनावी तैयारियां, 600 क्रिटिकल बूथ, लगेंगे सीएपीएफ के सशस्त्र जवान

प्रतापगढ़ 26,सितम्बर । प्रतापगढ़ जिले में पहले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। संभाग में संभावित तीन हजार मतदान केंद्रों में साढ़े छह सौ से ज्यादा क्रिटिकल बूथ चिह्नित किए हैं, जिन पर सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के पांच-पांच सशस्त्र जवान तैनात होंगे।

प्रतापगढ़ में दो सहित 11 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए प्लानिंग कर ली गई है। आगे इसमें कुछ इजाफे के आसार हैं। विधानसभा चुनाव के लिए संभाग मुख्यालय से 58 कंपनियां बुलाना प्रस्तावित किया है। प्रतापगढ़ में 16 लगाया जाना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि सीएपीएफ की एक कंपनी में 70 से 80 सशस्त्र जवान होते हैं। तीनों जिलों के मौजूदा जाप्ते के साथ बाहर से आने वाला पुलिस बल यानी दस हजार पुलिसकर्मी चुनाव और मतगणना जुटाए जाएंगे।

प्रतापगढ़ जिले में कुछ बूथ वलनरेबल माने गए हैं। चार श्रेणियों में आने वाले वलनरेबल बूथ वे केंद्र माने जाते हैं, जहां किसी जाति विशेष की दबंगई चलती हो और पिछले चुनाव में कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान से वंचित किया हो। साथ ही मतदान का प्रतिशत उन मतदान केंद्रों पर कमजोर वर्गों का कम तथा बहुल जाति के मतदाताओं का अधिक रहा हो। इसके अलावा दबंगों अथवा आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा वोटरों को डराने- धमकाने की पुरानी घटना तथा आगे आशंका पर भी केंद्र वलनरेबल बूथ के रूप में चिन्हित किए हैं। इसके दीगर, जिन बूथों पर झगड़ा और कैप्चरिंग की वारदात होती रही हैं, या पिछले चुनाव में किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में बहुत अधिक या बहुत कम वोट पड़े हों, जिन बूथों तक पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो, वे क्रिटिकल माने गए हैं। इनकी सुरक्षा में सशस्त्र जाप्ता लगेगा। गौरतलब है कि 2018 में चुनाव कराने के लिए सीएपीएफ की प्रतापगढ़ में छह कंपनियां बुलाई गई। फिर मतगणना के समय जिले में कुल 20 कंपनियां तैनात की गईं।

सीमाओं पर होगी कड़ी चौकसी

चुनाव में  शराब, नकदी बांटने-लाने जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पड़ोसी मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर पुलिस के 30 चैक पोस्ट लगेंगे। राज्य के भीतर जिलों की सरहदों पर भी 44 जगह पुलिस टीमें निगरानी में डटेंगी। उडऩदस्तों, स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें, क्यूआरटी, ईवीएम गार्डस सहित सुरक्षा के लिहाज से अधिकारी-जवान तैनात लगेंगे।

इनके लिए भी जोड़ा गणित
हर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हो तो संभाग में दस प्रत्याशियों में प्रत्येक के साथ पांच का जाप्ता लगेगा। 11 ऑब्जर्वर के लिए 33, 24 घंटे नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए तीन शिफ्ट में 90 और 33 वायरलेस ऑपरेटर्स लगाना प्रस्तावित है। संभाग के तीनों जिलों में 33 पुलिस पर्यवेक्षकीय अधिकारियों के साथ 132, 11 एरिया मजिस्ट्रेट के लिए 22, 11 विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक अधिकारियों 44 और विधानसभा क्षेत्र, जिला और रेंज स्तर 26 टीमों का कुल रिजर्व 465 जवानों का रिजर्व जाप्ता रहेगा।