Pratapgarh-29 जून 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Updated: Jun 29, 2024, 12:26 IST
News-29 जून से 2 जुलाई तक जिले मे हल्की से मध्यम बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आगामी दिनों मे हल्की से मध्यम वर्षा व बादल रहने की संभावना है। हवा की गति 19 से 29 किलोमीटर प्रति-घण्टा के वेग से उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम चलने तथा अधिकतम तापमान 25.9 से 35.3 एवं न्यूनतम 21.6 से 23.6 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ सापेक्ष आर्द्रता 79 से 90 तथा न्यूनतम 50 से 83 प्रतिशत रहने की सम्भावना है।