×

प्रतापगढ़-8 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर ने ग्रहण किया पदभार

प्रतापगढ़, 8 जनवरी। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने सोमवार को सुबह साढे 9 बजे कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। जिला कार्यालय में आगमन पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ और प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अंजलि राजोरिया इससे पूर्व जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट गंगापुरसिटी थे और इससे पूर्व जिला कलेक्टर राजोरिया विशेषाधिकारी गंगापुरसिटी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डूंगरपुर सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुकी है।

पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला कलक्टर राजोरिया का स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से परिचयात्मक चर्चा की। साथ ही जिले में चल रहे कार्यों की सामान्य जानकारी ली। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा, प्रतापगढ़ तहसीलदार दिशा गांधी, तहसीलदार शंकर महिडा, गजेंद्र डागरिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी नवधा परदेशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।