×

प्रतापनगर थाना पुलिस ने पकड़ा करीब 1 करोड़ का मादक प्रदार्थ 

तीन आरोपी गिरफ्तार 

 

उदयपुर,16 नवंबर 2024 -  पुलिस थाना प्रतापनगर की पुलिस टीम ने अर्न्तराज्य डोडा चुरा तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक नशे की तस्करी करते थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफीम डोडा चुरा तथा एक ऑटो को जब्त किया। इन मादक पदार्थों की बाजार कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना था। पुलिस टीम ने अलख नयन हॉस्पिटल, प्रतापनगर के सामने स्थित एक दुकान में भारी मात्रा में अफीम डोडा चुरा पैक करते हुए इस गिरोह को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ (35), निवासी लक्ष्मीपुरा, चितौडगढ़, दूसरे आरोपी उदयनाथ (26), निवासी साटोला,प्रतापगढ़ और तीसरे आरोपी पप्पु सिंह (35), निवासी नाहर सिंह का खेडा, चितौडगढ़ शामिल हैं।

मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ और उसके साथियों ने एक नया तरीका अपनाया था, जिससे वे पुलिस की निगरानी से बचकर तस्करी करते थे। उन्होंने मादक पदार्थों को मुर्गी दाना बताकर ट्रावेल्स बसों के पार्सल सेवा के जरिए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली भेजा। ये तस्कर पिछले दो सालों से मेवाड़ और मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्रों से अफीम डोडा चुरा की तस्करी कर रहे थे।

आरोपीगण अफीम डोडा चुरा को उदयपुर में अपने गोदामों में लाकर उसे कार्टून में पैक करते थे। फिर इन्हें ट्रावेल्स बसों के पार्सल के रूप में भेजा जाता था, जिसमें मादक पदार्थों को छिपाने के लिए मुर्गी दाने का नाम इस्तेमाल किया जाता था। इन तस्करों ने अपने तस्करी के नेटवर्क का विस्तार पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक किया था।

पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि गिरोह ने पिछले दो वर्षों में मेवाड़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मादक पदार्थों की तस्करी की थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व में भी अपराधों में लिप्त थे आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से विनोद धाकड़ और उदयनाथ के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हो चुके हैं। विनोद धाकड़ पुलिस थाना बडी सादड़ी के मामले में वांछित भी था।05:57 PM