×

उदयपुर के 4 मेडिकल कॉलेजों के यूजी और पीजी के प्रवेश रद्द

1000 मेडिकल छात्रों का भविष्य अधर में 

 

नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) ने उदयपुर के चार निजी मेडिकल कॉलेजो में वर्ष 2021-22 में दिए गए एमबीबीएस तथा पीजी के सभी प्रवेश निरस्त कर दिए हैं। इससे इन चारों मेडिकल कॉलेजों के करीब 1000 विद्यार्थीयों का भविष्य अधर में हैं। एनएमसी ने इन कॉलेजों के इस सत्र को जीरो सेशन घोषित कर दिया हैं। 

गौरतलब है कि इन विद्यार्थियों की कक्षाएं दो सप्ताह पहले ही शुरु हुई थी। इस आदेश के आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सकते में है। गत 24 फरवरी को केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने इन चारों कॉलेजों में आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने कुछ खामियां बताई थी। इसके लिए कॉलेजों से जवाब भी मांगा गया था।