×

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सुखाडिया रंगमंच पर कार्यक्रम

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक अनोखी पहल-केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

 

उदयपुर 18 सितंबर 2023 l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' योजना का कल शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उदयपुर में सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए यह एक अनूठी योजना है l शिल्पकारों की रचना और प्रवीणता को प्रोत्साहित करते हुए किस तरह उनको और उन्नत और समर्द्ध करने तथा उनके लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने के लिए इस नई योजना का सूत्रपात हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों ने अपने हाथ की कला, अपनी दक्षता और प्रवीणता से भारत की पहचान पूरे विश्व भर में स्थापित की है।  योजना के तहत पहली बार  मैं  18 पारंपरिक व्यापार  को शामिल किया गया है l इस योजना के तहत  कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड के माध्यम से पहचान दी जाएगी l 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सहित मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, झाडोल फलासिया विधायक बाबूलाल खराड़ी, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा भी मौजूद रहे l