×

103 साल से मौजूद दुकान को हटाने पर परीवार ने ज्ञापन दिया

ऐसे 8 पारिवार हैं जिनकी रोज़ी रोटी इसी दूकान से चलती हैं। निगम के द्वारा की गई कार्यवाही से परीवारों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
 

103 साल से मौजूद दुकान को हटाने पर परीवार ने ज्ञापन दिया
ऐसे 8 पारिवार हैं जिनकी रोज़ी रोटी इसी दूकान से चलती हैं। निगम के द्वारा की गई कार्यवाही से परीवारों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
उदयपुर: शहर के देहली गेट - धोलिबावरी मार्ग पर पिछले कई सालों से मौजूद चने की दूकान पर नगर निगम की कार्यवाही के बाद शुक्रवार को दुकानदार और उनके परिजनों ने कलेक्टरी पर पहुँच कर निगम द्वारा की गई कार्यवाही के खिलाफ नारे बाज़ी की और नाराज़गी दिखाते हुए प्रशानिक आशिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर दूकान के मालिक युसूफ मोहम्मद ने कहा की उनके परिवार द्वारा इस दुकान में पुछले 103 सालों से अपना व्यवसाय चलाया जा रहा हैं। मोहम्मद ने बताया की लंबे समय से उनके पास इस दूकान का कब्ज़ा हैं एवं पिछले 18 सालों से मामला कोर्ट में विचाराधीन हैं। उनके पास दूकान से सम्बंधित और केस से सम्बंधित भी सभी दस्तावेज उनके पास हैं।

उनका कहना हैं की उनके पास दुकान को लेकर स्टे भी हैं। साथ ही पिछले दिनों निगम द्वारा जारी किए गए 3 नोटिस का भी उन्होने जवाब दिया, फिर भी निगम ने उनकी दुकान तोड़ दी और उनके बेटों के साथ मारपीट की।

युसूफ का कहना हैं की ऐसे 8 पारिवार हैं जिनकी रोज़ी रोटी इसी दूकान से चलती हैं। निगम के द्वारा की गई कार्यवाही से परीवारों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

गौरतलब हैं की गुरुवार सुबह नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने देहली गेट - धोलीबावड़ी मार्ग पर मौजूद चने को दुकान को ध्वस्त किया था। इस दौरान दुकान मालिक के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध भी किया था। वह निगम की टीम के साथ उलझे, जिस पर उन्हें धानमंडी थाने पर ले जाया गया और अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।