{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

हिंदू समाज ने कड़ा कदम उठाने की मांग की 

 

उदयपुर 10 दिसंबर 2024। मंगलवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले सेंकड़ों की संख्या में लोग उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और विभिन्न तख्तियों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई नारे लिखे हुए थे। इन तख्तियों पर "सनातन बोर्ड का गठन करो", "एक है तो सेफ है", "जागो हिंदुओं जागो", "स्वामी चिन्मय प्रभु को रिहा करो", "बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो", "बांग्लादेश रोहिंग्या देश छोड़ो", "हिंदुओं को बचाओ, देश बचाओ" जैसे संदेश थे।

प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। उनका कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा, धर्म परिवर्तन और शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

समूह के नेताओं ने कहा कि हिंदू समाज अब जागरूक हो चुका है और वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए।

इस प्रदर्शन के दौरान, लोगों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई और हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी लोग शांतिपूर्वक अपने नारे लगा रहे थे और इस बात को लेकर दृढ़ थे कि उनका उद्देश्य सिर्फ सत्य और न्याय की रक्षा करना है। 

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में इस तरह के प्रदर्शनों को जारी रखेंगे और यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो उनका आंदोलन और भी तीव्र होगा।