{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महिला अधिवक्ता की गाड़ी जलाने के विरोध में थाने का घेराव 

सैकड़ों अधिवक्ताओं ने चौराहा भी किया जाम

 

उदयपुर 8 मई 2025। महिला अधिवक्ता नीता जैन की गाड़ी को जलाने की घटना के विरोध में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रताप नगर थाने का घेराव किया और प्रताप नगर चौराहे को भी जाम कर दिया। अधिवक्ताओं ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

नीता जैन ने अपने पड़ोसी संजय उर्फ छोटू आचार्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि खिड़कियाँ खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद से संजय लगातार उन्हें परेशान कर रहा था और जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। नीता का कहना है कि पहले भी उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि बीती रात उनकी गाड़ी में आग लगा दी गई, जिसके पीछे संजय का हाथ है। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।