भुवाणा में एलिवेटेड रोड को लेकर ग्रामवासियों का विरोध
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 27 फरवरी 2023। शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने, सुनियोजित विकास व सौंदर्यीकरण के लिए भुवाणा चौराहे से भुवाणा गांव तक एलिवेटेड रोड तैयार किया जा रहा है। लेकिन भुवाणा के ग्रामवासी और व्यापारियों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर भुवाणा में एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को रोकने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भुवाणा ग्राम के सभी व्यापारियों ने एक दिवसीय स्वेच्छिक बंद रखकर अपना आक्रोश जताया। आपको बता दे कि करीब 1 सप्ताह पहले ही यूआईटी ने इस मामले में डीपीआर के लिए निविदा जारी की थी।
ग्राम पंचायत भुवाणा के सरपंच मोहन लाल डांगी ने बताया की इस रोड के बनने से भुवाणा का पूरा व्यापार खत्म हो जाएगा। जिस प्रकार से यहा बोला गया है की भुवाणा में जाम की स्थिति रहती है तो इस तरह की कोई परेशानी नही है। सरपंच ने प्रशासन से अनुरोध किया की जहां एलिवेटेड रोड की ज़रूरत हो वही उसका निर्माण करवाए। भुवाणा में इसकी कोई आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा की पूरा गांव इसका विरोध कर रहा है।