×

एलिवेटेड रोड के विरोध में कांग्रेस पार्षद ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

वार्ड 50 के पार्षद गौरव प्रताप ने फ़तेह स्कूल बालाजी मंदिर में आयोजित किया 

 

उदयपुर 18 नवंबर 2024 । शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से बंसी पान तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर अभी से विरोध शुरू हो चुका है। नगर निगम द्वारा उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। 

एलिवेटेड के विरोध में आज वार्ड 50 के पार्षद गौरव प्रताप के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने फ़तेह स्कूल बालाजी मंदिर में नगर निगम के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

वार्ड पार्षद गौरव प्रताप ने कहा कि एलिवेटेड रोड को लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने इस मामले में किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया और अब बिना व्यापारियों से बातचीत किए अब नगर निगम द्वारा 280 करोड़ के एलिवेटेड रोड का शिलान्यास  किया जा रहा है और जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सूरजपोल चौराहे को नगर निगम में अपनी हठधर्मिता के चलते चौड़ा किया था जो आज भी लोगों के लिए परेशानियों बना हुआ है। अब एलिवेटेड रोड बनाकर नगर निगम में बैठे जिम्मेदार जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं।