MLA फूल सिंह मीणा के खिलाफ GBH हॉस्पिटल द्वारा मिथ्या आरोप लगाने का विरोध
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
उदयपुर 25 जुलाई 2024 । GBH American Hospital बेडवास द्वारा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर ने जिला कलक्टर केा ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2024 उदयपुर में बेड़वास स्थित जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा बिना स्वीकृति के बनाये गये भवनों को यू.डी.ए. द्वारा सीज की कार्यवाही होने पर हॉस्पीटल प्रबंधन ने उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूलसिंह मीणा से द्वेषता रखते हुए एंव बदले की नियत से मिथ्या, मनगढ़त एवं झूठे आरोप लगाये।
जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा उदयपुर ग्रामीण विधायक की छवि धुमिल करने की नियत से इस प्रकार के बेबुनियाद एवं मिथ्या आरोप लगाये है। जबकि ज्ञात जानकारी अनुसार जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा बिना स्वीकृति भवन निर्माण, आसपास की पंचायतों में सी.एस.आर. फण्ड से विकास नहीं करवाना, मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करना इत्यादि की शिकायतें संबंधित विभाग एवं प्रशासन को पूर्व में ही दी गई थी। जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल एवं मेडिकल के विरूद्ध प्रशासन ने जो कार्यवाही की वह जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के स्वंय द्वारा बिना निर्माण स्वीकृति एवं उनके खुद द्वारा की की गई अनियमितताओं के कारण हुई है।
इस तरह जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक फूलसिंह मीणा की छवि धुमिल करने का जो प्रयास किया एवं उनके उपर जो झूठे एवं मिथ्या आरोप लगाये है उसके विरूद्ध प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महामंत्री डॉक्टर किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, अतुल चंडालिया, हंसा माली, विजयलक्ष्मी कुमावत, देवीलाल शर्मा, जिला मंत्री गजेन्द्र भंडारी, करण सिंह शक्तावत, भरत पुरबिया, झामेश्वर मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह देवड़ा, देबारी मंडल अध्यक्ष दुल्हे सिंह देवड़ा, कमलेश शर्मा, अशोक नागदा, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा मिडिया प्रभारी बीएल डांगी, सह प्रभारी खूबेश सुथार, ऊंकार मेनारिया, राजकुमार टांक, सरपंच सोहन गमेती, शंकर गमेती, सोहन गमेती, दिनेश डांगी, देवेंद्र शर्मा, महेश व्यास, दीपक माली, दीपक व्यास, सुरेश शर्मा, कुणाल टांक, बालकिशन डांगी, अमृत मीणा, बंसी मेघवाल और गजेंद्र सिंह देवड़ा एवं जिला पदाधिकारी मौजूद थे।