मावली केस के आरोपी के माँ बाप को ज़मानत मिलने का विरोध
सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाल विरोध किया गया
Updated: Jun 10, 2023, 13:24 IST
उदयपुर 10 जून 2023। मावली की मासूम के साथ रेप कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी कमलेश राजपूत के माता पिता को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाल विरोध किया गया । जुलूस बैंक तिराया से शुरू हुआ जो देहली गेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने पहुंचे सर्व समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि मावली जघन्य हत्याकांड मैं सीबीआई जांच कराई जाए साथी मावली में सर्व समाज ने एकत्रित हो बड़ी जनसभा की जिनमें सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई लेकिन सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया ।
साथ ही कमलेश राजपूत के माता-पिता को कोर्ट से जमानत मिल गई ऐसे में इस केस में सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।