×

अवैध रूप से पहाड़ी पर चल रही कटिंग के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी 

दीपशिखा विकास समिति की ओर से हो रही है पहाड़ी पर कटिंग 

 

उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा हो गया जब दीप शिक्षा विकास समिति की ओर से पहाड़ी पर बैठे देवस्थान को हटाया जा रहा था ।

मौके पर खेड़ा सर्कल के कई लोग एकत्रित हो गए और अवैध तरीके से चल रही पहाड़ी कटिंग का विरोध करने लगे। इस दौरान दीप शिक्षा विकास समिति के लोगों और क्षेत्रवासी में हाथापाई भी हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और एक दूसरे पर मामला दर्ज करवा दिया। वहीं दूसरी ओर यूआईटी अधिकारियों को अवैध खनन की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और अवैध तरीके से चल रही तीन उपकरणों को रुकवाया ।

क्षेत्रवासियों ने बताया की भू माफिया द्वारा अवैध तरीके से हमारे देवस्थान को हटाया जा रहा है जबकि यह स्थान बहुत पुराना है। मीडिया कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से हो रही पहाड़ी की कटिंग की परमिशन मांगी गई तो अवैध तरीके से पहाड़ काट रहे लोगों ने  मीडिया कर्मियों को कहा कि हमें लिखित में दो उसके बाद में हम तुम्हें जानकारी देंगे।