{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सिख कॉलोनी में शराब के ठेके का विरोध 

क्षेत्रवासियों ने की हटाने की मांग, कहा-धार्मिक स्थलों के पास नहीं चलेगा ठेका

 

उदयपुर 17 अप्रैल 2025। शहर के कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र स्थित सिख कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास खोले जा रहे शराब के ठेके को लेकर क्षेत्रवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित होकर 'दारू का ठेका नहीं चलेगा' जैसे नारे लगाते हुए ठेके के बाहर धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रस्तावित शराब ठेके के आसपास गुरुद्वारा, मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल हैं। इस रास्ते से महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे रोज़ाना आवाजाही करते हैं। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से माहौल अशांत होगा और महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा हो सकता है।

स्थानीय निवासी गुरजीत सिंह ने बताया, “यह इलाका पूरी तरह से धार्मिक और शांतिप्रिय है। गुरुद्वारे के ठीक पास में शराब का ठेका खोलना आस्थाओं और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ है। हम इस ठेके को किसी भी कीमत पर यहां नहीं खुलने देंगे।”

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, लोगों ने साफ कहा कि यदि ठेका हटाया नहीं गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

फिलहाल विरोध को देखते हुए ठेकेदार ने अस्थायी रूप से दुकान को बंद कर दिया है, लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्रशासन स्थायी रूप से इस जगह से ठेका हटाए और भविष्य में इस तरह के निर्णयों से पहले स्थानीय लोगों की राय ली जाए।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और चेताया कि यदि मांगों को अनसुना किया गया तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।