{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जलदाय विभाग के निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन

विभाग के सभी अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा किया जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन

 

उदयपुर 26 जुलाई 2024। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला उदयपुर के सभी अधिकारियो /कर्मचारियों द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को "राजस्थान जलप्रदाय एवं सीवरेज निगम" में हस्तांतरित किए जाने के विरोध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दोपहर 2:00 बजे टाउन हॉल से रैली के रूप में सूरजपोल चौराहा के चक्कर लगाते हुए बापू बाजार मार्केट से गुजरते हुए दिल्ली गेट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए एक घण्टे तक विरोध प्रदर्शन किया।  

अधिकारियो /कर्मचारियों द्वारा इस काले कानून की प्रतियां जलाकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। भविष्य में जलदाय विभाग के निजीकरण हो जाने से आम जनता को पानी ऊंची कीमतों पर दिया जाएगा और आम कर्मचारियों के वेतन एवं सेवानिवृत पर मिलने वाले परिलाभ पर भारी संकट खड़ा होने वाला है क्योंकि जल वितरण एक सेवा का विषय है और भारतीय संविधान की मूल उद्देशिका में राज्य सूची का विषय है।  

अधिकारियो /कर्मचारियों ने बताया की राज्य सरकार को अपना कल्याणकारी स्वरूप प्रस्तुत करने के लिए आम जन को शुद्ध जल, समय पर जल, एवं पर्याप्त जल कम कीमत पर उपलब्ध कराना राज्य सरकार का मूल दायित्व है। परंतु राज्य सरकार अपने मूल दायित्व से भटक कर, आम जनता से निजीकरण के मार्फत ऊंची दरो पर पानी की वसूली करने का निजीकरण के माध्यम से तैयार कर रही है। 

उदयपुर संभाग मुख्यालय के अधिकारी मोहनलाल सैनी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र उदयपुर एवं मोहनलाल मीणा अधीक्षण अभियंता वृत उदयपुर एवं सभी अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता एवं सभी तकनिकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी, जनता जल योजना के कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व संविदा कर्मचारी साथी रैली में सम्मिलित हुए। रैली में 800 कर्मचारियों से भी अधिक संख्या में कर्मचारी सम्मिलित हुए । 

संगठन के प्रमुख पदाधिकारी में रमेश सिंह चौहान संभाग संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता लोकेंद्र सिंह राठौड़ व लोकेश कुमावत, मंत्रालयिक संवर्ग से सुरेंद्र बडर्गुजर, गजेंद्र सिंह चौहान एवं तकनीकी कर्मचारी से रामलाल मेनारिया इंटक अध्यक्ष, एवं वीरेंद्र सिंह सोलंकी .एकीकृत महासंघ से एवं अन्य सभी यूनियन के पदाधिकारी इसमें उपस्थित रहे ।