बिजली बिलों की बढ़ती दरों से परेशान क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया
आक्रोशित क्षेत्रवासी गुलाब बाग स्थित बिजली विभाग पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया
उदयपुर 16 अगस्त 2023। बिजली के बढ़ते बिलों की दरों से परेशान हुए क्षेत्रवासी उदयपुर के वार्ड 59 नाडाखाड़ा, जोगीवाड़ा कोलीवाड़ा और कुमावत वाड़ा के क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। ऐसे में आज आक्रोशित क्षेत्रवासी गुलाब बाग स्थित बिजली विभाग पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रवासियों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि हमारे घरों के बिजली बिल पिछले महीनों के अपेक्षाकृत बहुत अधिक आया है। ऐसे में क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है।
महिलाओं का कहना है कि इतना अधिक बिल आया है कि घर चलाना भी मुश्किल हो गया है गरीब परिवार के लोग इतना बिजली का बिल कैसे भरेंगे 4 से 5000 रूपये तक का बिल क्षेत्रवासियों के घरों में आ रहा है लोग अपने घरों का बिजली का बिल भर या फिर अपने घर का गुजारा करें।
पहले क्षेत्रवासियों के घरों में 1600 से 1700 रुपए का बिल आता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से बिल की राशि बढ़ी हुई है और इस महीने क्षेत्रवासियों के घरों में 5000 रूपये का बिल आया है ऐसे में बुधवार ज्ञापन सौंप कर बढे हुए बिलों की दरों को काम करने की मांग की है।