युवक की संदिग्ध मौत पर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन
वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री के नाम आईजी को ज्ञापन सौंपा
चित्तौड़गढ़ में एक वाल्मीकि समाज के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में सोमवार को उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर डॉक्टर अंबेडकर मेवाड़ पंचायत द्वारा प्रदर्शन कर परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की है।
डॉक्टर अंबेडकर मेवाड़ पंचायत के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और मृतक अभय कंडारा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आईजी को ज्ञापन सौंपा है।
पदाधिकारीयो ने बताया कि अभय कंडारा के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई और चित्तौड़गढ़ के होटल में मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया जिसकी उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार द्वारा मामला दर्ज कराया गया लेकिन मामले की जांच निष्पक्ष नहीं की जा रही है और जांच अधिकारी से भी परिवार संतुष्ट नहीं है। ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि प्रकरण में जांच अधिकारी को हटाकर किसी दूसरे अधिकारी से जांच करवाई जाए और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।