×

हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर धरना 

उदयपुर बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओ ने दिया धरना

 

उदयपुर 7 जून 2024 । ज़िले में हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर आज बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्तओ ने धरना दिया। कोर्ट परिसर में अधिवक्ता धरना बैठे। धरने के दौरान वकीलों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 42 सालों से हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकील आंदोलन कर रहे है।

अधिवक्ताओ का कहना है कि हाई कोर्ट की बेंच उदयपुर में दी जाती है यहाँ के लोगो को बार बार जोधपुर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे साथ ही मामलों का जल्द ही निस्तारण होगा। लेकिन हर बार हर सरकार सिर्फ आश्वशन दे रही।

आपको बता दे की अधिवक्ताओ द्वारा हर माह की सात तारोख को पूरी तरह से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर हड़ताल रखी जाती है।