{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 

 नीम चौक मे किया धरना प्रदर्शन
 

उदयपुर 7 जनवरी 2025 । हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने नीम चौक मे धरना प्रदर्शन किया। जल्द ही सम्भाग स्तरीय बैंठक आयोजित लिये जाएंगे जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। 

बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि धरने पर उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा, सचिव अभिषेक कोठारी, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, मेवाड़ वागड हाईकोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, मेवाड़ वागड हाईकोर्ट संघर्ष समिति के महासचिव डॉ. राम कृपा शर्मा, पूर्व संयोजक शांतिलाल चपलोत, सचिव भरत कुमार वैष्णव, भरत जोशी,, राकेश मोगरा, बंशी लाल गवारिया, लोकेश गुर्जर, अब्दुल हनीफ, भरत सिंह राव, डॉ. सत्येंद्र सिंह सांखला, देवीलाल गुर्जर, बजरंग सिंह राणावत, ओम प्रकाश दर्जी, जगदीश खेरालिया, रवि सोनी, हेमेंद्र साहू, ओमप्रकाश श्रीमाली, हितेश वैष्णव, रतन सिंह राठौड़, हरीश शर्मा, पृथ्वी राज तेली, भरत पुर्बिया, विशाल गुर्जर, इन्द्र विजय सिंह शक्तावत, के साथ कई अधिवक्ता उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखें और मेवाड़ वागड़ के इस आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन करने के आश्वासन के साथ हर समय भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया है।

बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि जल्द ही संभाग संघर्ष समिति की बैठक बुलाई जाएगी और उक्त आंदोलन को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा और उदयपुर में जल्द ही आम जनता को न्याय दिलाने के लिए हाइकोर्ट बेंच की स्थापना की जावेगी, जिससे आम जनता को सस्ता सुलभ त्वरित न्याय प्राप्त हो सकेगा।