{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शिक्षकों को पुनः स्कूल में लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन 

सरुपाल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोर डूंगरी के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया

 

उदयपुर 10 दिसंबर 2024। ज़िले के गिर्वा पंचायत समिति के सरुपाल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोर डूंगरी के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। 

बच्चों के साथ बड़ी तादाद में आए अभिभावकों ने प्रदर्शन कर शिक्षकों को पुनः स्कूल में लगाने की मांग की। इस दौरान कई देर तक स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामीण कलेक्ट्री के बाहर ही क्लास लगाकर बैठे रहे। 

विद्यार्थियों का कहना है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडूंगरी में कक्षा 1 से 12 तक कुल 375 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय से अधिशेष होने पर कुल 7 अध्यापक का अन्य विद्यालय में स्थानांतरण हो गया। जिससे हमारे स्कूल में चार अध्यापक की शेष बचे हैं जो लेवल फर्स्ट के हैं। 

अध्यापकों के जाने से स्थानीय विद्यालय एक से 12 तक की क्लासों में अध्ययन करने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।