{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की अविलम्ब रिहाई को लेकर प्रदर्शन 

सर्व हिंदू समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी वार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

 

उदयपुर 4 दिसंबर 2024 । बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की अविलम्ब रिहाई और हिन्दुओं पर  लगातार उत्पीडन पर अंकुश लगाने की माँग को लेकर आज कलेक्ट्री पर सर्व हिंदू समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी वार सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश  के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और वहाँ अल्पसंख्यक समुदाय पर विशेष रूप से हिन्दू समुदाय पर अनवरत एवं अमर्यादित अत्याचार वहां के प्रशासन की कायरतापूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना देखी जा रही है। 

सर्व हिंदू समाज की महिलाओं ने बताया कि भारत सरकार इन सब घटनाओं को उनके संज्ञान में ले. बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिन्दुओं के उत्पीड़न को रोके। साथ ही तुरन्त प्रभाव से इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग की।