जुमे की नमाज़ में काली पट्टी बांधकर आतंकी हमले का विरोध किया
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर एक आवाज़ में अपना विरोध दर्ज कराया
उदयपुर 25 अप्रैल 2025। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मज़मम्त (विरोध) करने के लिए आज इंतज़ामिया कमेटी पलटन मस्जिद के तत्वावधान में काली पट्टी बांधकर आज जुमे की नमाज़ के बाद समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर एक आवाज़ में अपना विरोध दर्ज कराया।
इंतज़ामिया कमेटी पलटन मस्जिद के सेक्रेटरी रियाज़ हुसैन ने कहा कि यह हमला किसी धर्म पर नहीं बल्कि संपूर्ण इंसानियत पर है और हम ऐसे लोगों की फाँसीं की माँग करते हैं। ख़ज़ांची मोहम्मद हनीफ़ ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के साथ ही ऐसे आतंकियों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ सकते हैं ।
कमेटी के इज़हार हुसैन ने कहा कि इस मौक़े पर आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए शहीद हुए सैय्यद आदिल हुसैन को भी हमें याद रखना चाहिए क्योंकि वो असली मुस्लिम और इस्लाम को मानने वाले का उदाहरण देते हुए शहीद हो गए। इस दौरान नायब सदर नासिर खान ने कहा कि ऐसे नाज़ुक समय में हम सब देशवासि एक साथ हैं और शहीदों के परिजनों के साथ है।
इस मौक़े पर यह भी पूछा गया कि कश्मीर जैसे अति संवेदनशील जगह पर उस दौरान किसी तरह के सुरक्षा बलों का न होना भी सवाल खड़े करता है और जाँच एजेंसियों कि कार्यशैली पर सवाल उठाता है ।
विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे ।