×

विवाहिता की मौत के मामले में ग्रामीणों व परिजनों का प्रदर्शन  

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

 

उदयपुर 29 अगस्त 2023। सवीना थाना क्षेत्र में गत दिनों पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में मंगलवार को गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर एसपी और कलेक्टर से  मिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

ग्रामीणो ने बताया कि विवाहित योगिता के ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर आए दिन परेशान करते हैं वही उसके पिता अपनी पुत्री के खाते में पैसा डाला करते थे उसके बावजूद भी ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल आपको बता दे की 21 अगस्त को सवीना थाना क्षेत्र के डाकन कोटड़ा स्थित हीरामन सोसाइटी में अपने पति के साथ रहती थी। लगभग सवा दो साल पहले योगिता की शादी करण सिंह से हुई थी। दहेज को लेकर योगिता को आए दिन परेशान कर रहे थे बार-बार योगिता से पैसे मांग भी जा रही थी, वहीं ग्रामीणों ने व परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है