×

'मेयर इस्तीफा दो' नाम का एक टैटू बनवाकर विरोध दर्ज कराया

शहर जिला कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ सोनी का अनोखा विरोध

 

उदयपुर 23 सितंबर 2024।  शहर जिला कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ सोनी जो इन दिनों शहर में अपने अनोखे अंदाज के प्रदर्शनों के लिए जाने जाने लगे हैं उन्होंने रविवार को अपने हाथ पर मेयर इस्तीफा दो नाम का एक टैटू बनवाकर विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा की उदयपुर  दुर्दशा ,सड़को पर गड्ढे ,आयड़ नदी में जनता के पैसों का दुरुपयोग ,चुनाव जितने के बाद  महापौर जनता को दिखाई नहीं दिए, साथ ही जनता के पैसों का जो दुरुपयोग हुआ है और उसका हिसाब उदयपुर का हर युवा माँगता है।

इन सभी विषयों को लेकर रविवार 22 सितम्बर 2024 को सिद्धार्थ ने उदयपुर और उनके युवा साथियों ने अपने हाथो पर महापौर इस्तीफा दो के टेटू बनवाए।उन्होंने कहा की महापौर जब तक इस्तीफा नहीं देंगे तब तक उनके खिलाफ यह मुहिम यूँ ही चलती रहेगी। इस मुहिम में साथ में प्रकाश वैष्णव, हर्ष वैष्णव, विजय खंडेलवाल, हृदांशु जैन, सारंग शर्मा ,संतोष मेघवाल, राम, गौरव वर्मा भी जुड़े हैं।