जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन
विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने दिया ज्ञापन
उदयपुर 12 जून 2024। जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर जा रही बस पर आतंकियों द्वारा किये गए हमले के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि 9 जून को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी शिव कोड़ी जाते वक्त श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान समर्थित जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जल्द केंद्र सरकार इस मामले में संज्ञान लेकर विदेशी ताकतों पर अंकुश लगाए ताकि देश में इस तरह के कायराना हमले ना हो।
वहीँ बजरंग दल मातृशक्ति युवा वाहिनी ने अजमेर में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा नाबालिग बच्चियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के विरोध में जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन किया और देश में लव जेहाद कानून बनाने की मांग की।