×

अमराई घाट पर टूटी बंसियो के स्थान पर लगाईं रेलिंग 

उदयपुर टाइम्स की टीम ने आगाह किया था देवस्थान विभाग को 

 

उदयपुर 12 जनवरी 2022 । पिछोला झील के किनारे स्थित मांजी घाट जिन्हे अमराई घाट के नाम से भी जाना जाता है। घाट पर चल रहे प्रवेश शुल्क के विवाद के बीच घाट पर लगी हुई बंसियां जो टूट चुकी थी, उन्हें लेकर उदयपुर टाइम्स की टीम ने देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट को आगाह भी किया था। टूटी हुई बंसियों के स्थान पर लोहे की रेलिंग लगाईं गई है। 

गौरतलब है की पिछोला झील के किनारे स्थित मांझी का घाट (अमराई घाट) के झील के किनारे लगी बंसियों का एक हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे किसी भी तरह का हादसा हो सकता था। घाट का हिस्सा पिछोला झील के किनारे है और वहां गहराई के साथ साथ झील का कचरा भी ज्यादा है।

अमराई घाट पर टूटी हुई बंसियों को लेकर उदयपुर टाइम्स ने देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट से इस बारे में आगाह किया था । उदयपुर टाइम्स की खबर के बाद देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त ने प्रियंका भट्ट ने कहा कि जल्द ही अमराई घाट पर टूटी हुई बंसियों का काम पुरा हो जाएगा।