×

उदयपुर में मावठ की बारिश 

सर्दी के बीच बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी 

 

उदयपुर 28 जनवरी 2023 । उदयपुर में आज शाम को सर्दी के बीच करीब 20 मिनट तक मावठ की बारिश हुई। पश्चिम विक्षोभ के चलते आज अचानक बरसे बादलों ने ठिठुरन बढ़ा दी।  

प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर ठंडी पढ़ रही है वहीँ कई स्थानों पर मावठ की बरसात भी हुई है।  हालाँकि मौसम विभाग ने उदयपुर में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की थी लेकिन आज बरसे बादलों ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को झुठला दिया। 

आज प्रदेश के सीकर ज़िले के फतेहपुर, जयपुर ज़िले के जोबनेर और चूरू में आज न्यूनतम तापमान माइनस 1 रहा। कई इलाकों में ओस की बूंदें खेतों में जम गईं। उदयपुर समेत कोटा, बूंदी, जयपुर समेत कई शहरों में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार रात का टेम्परेचर 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।