×

1 दिसंबर से पुनः मावठ की हो सकती है एंट्री

राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में बारिश की चेतावनी

 

अरब सागर में बने कम दबाव की स्थिति और उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

उदयपुर 30 नवंबर 2021। नवंबर माह के 18 से 20 तारीख तक मावठ में अच्छी वर्षा के दौर के बाद राजस्थान में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज देर शाम या आने वाले कल तक उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में इसका असर दिखेगा। 

अरब सागर में बने कम दबाव की स्थिति और उत्तरी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। एक दिसंबर से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होने की सम्भावना है। 

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, एक दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है । उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। 

उल्लेखनीय है 18, 19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर चला था। ठीक उसी तरह इस बार भी 1 से 3 दिसंबर तक मौसम का रुख रहेगा। उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका है। 4 दिसंबर से मौसम खुलने लगेगा और उसके बाद सर्दी अपना तेवर दिखाएजी।