अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक हेतु Raj Excise Citizen App
Hologram का QR code स्केन करने पर मिलेगी जानकारी
उदयपुर 3 मई 2024 । आबकारी विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रदेश में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम एवं हानिकारक मदिरा के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए होलोग्राम जांच पर आधारित ‘‘राज एक्साईज सिटीजन’’ (Raj Excise Citizen) मोबाईल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से मोबाईल में डाउनलोड कर उपयोग कर सकता है।
आबकारी आयुक्त अंश दीप ने बताया कि अनाधिकृत स्त्रोत से क्रय की गई मदिरा जहरीली व जानलेवा साबित हो सकती है अतः उपभोगकर्ता को जागरूकता के साथ अधिकृत अनुज्ञाधारी से ही मदिरा क्रय करनी चाहिए। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा तैयार करवाया गया मोबाईल ऐप ‘‘राज एक्साईज सिटीजन’’ (Raj Excise Citizen) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इस ऐप के माध्यम से मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम के क्यूआर कोड को स्केन करने अथवा बोतल पर अंकित नम्बर दर्ज करने पर मदिरा का ब्रांड, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साईज, बैच नम्बर, उत्पादन की दिनांक एवं निर्माता का नाम आदि सूचना प्रदर्शित हो जाती है।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में उक्त ऐप के प्रचार-प्रसार से जागरूकता आएगी और अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी। अनाधिकृत मदिरा होने की स्थिति में संबंधित आबकारी निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय एवं आबकारी आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 18001806436 या ई मेल ctrl.ho.excise@rajasthan.gov.in) पर सूचना दी जा सकती है। सूचना पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।