Rajasthan High Court जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पुरे
रन फोर लीगल एड के तहत फतेहसागर किनारे दौड स्पर्धा का आयोजन कल
उदयपुर, 17.02.24- Rajasthan High Court Jodhpur के तत्वावधान में Rajasthan High Court Jodhpur की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में Platinum Jubilee Program के अवसर पर रविवार 18 को प्रातः 7.30 बजे "Run For Legal Aid" के तहत दौड स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
दौड स्पर्धा को District and Sessions Judge Udaipur Chanchal Mishra , Hotel The Lalit की ओर वाले फतेहसागर छोर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे ।
Authority Secretary ADJ Kuleep Sharma ने बताया कि आमजन में Legal Awarness लाने हेतु उक्त दौड स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौड स्पर्धा में उदयपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स एवं उनके परिवारजन भाग लेंगे। दौड स्पर्धा का समापन समारोह Fatahsagar Fish Aquarium के पास होगा।
दौड स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये जाऐंगे।