×

राजस्थान में 4 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार 

टारगेट ग्रुप की लगभग 60% जनसंख्या को कम से कम एक वैक्सीन डोज लग गई

 

मुख्यमंत्री ने हेल्थ वर्कर्स, अन्य कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं वॉलिंटियर्स को दी बधाई

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए राजस्थान ने आज आज प्रदेश ने 4 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री अशोक ने ट्वीट करके कहा कि आज प्रदेश ने 4 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है।

राज्य में टारगेट ग्रुप की लगभग 60% जनसंख्या को कम से कम एक वैक्सीन डोज लग गई है। वैक्सीनेशन के कार्य में लगे हुए सभी हेल्थ वर्कर्स, अन्य कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं वॉलिंटियर्स को बधाई एवं धन्यवाद।

राजस्थान में आज 10 कोरोना के मामले

राजस्थान में मंगलवार को 10 नए रोगी सामने आए है। इनमें 23 जिलों में कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं जयपुर में 5, भरतपुर 2, अलवर 1, अजमेर और बीकानेर में 1-1 रोगी मिला है।