×

राजस्थान वैक्सीन लगाने में देश में चौथे स्थान पर

राजस्थान के टॉप 5 जिले वैक्सीनेशन में आगे, उदयपुर 5 वें स्थान पर  

 

एक करोड़ 66 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी 

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत राजस्थान ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में आज दोपहर तक कुल 2 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल है। 

पूरे देश में 2 करोड़ या उससे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने के मामले में अब राजस्थान चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात ही ऐसे राज्य हैं, जहां 2 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। 

वहीं राजस्थान के 5 जिले वैक्सीन लगाने में टॉप पर है। पहले स्थान पर जयपुर है। दूसरे स्थान पर अलवर व तीसरे स्थान जोधपुर, चौथे स्थान पर नागौर व पांचवे स्थान पर उदयपुर है। 

कोविन डेशबॉर्ड से जारी डेटा के मुताबिक वर्तमान में 1.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक जनवरी 2021 तक पूरे प्रदेश में 18 या उससे ज्यादा आयु के कुल 4.96 करोड़ लोग है। इस हिसाब से अब तक करीब 33 फीसदी लाभार्थी वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुके है।