×

युवाओं के वैक्सीनेशन में राजस्थान अव्वल 

15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगी वैक्सीन

 

18+ के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए देश में पर्याप्त वैक्सीनेशन नहीं मिलने पर अब राजस्थान सरकार ने इसे विदेशों से खरीदने का फैसला किया है

राजस्थान में जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसके साथ ही राजस्थान वैक्सीनेशन में सबसे आगे है। 18 से अधिक उम्र वालों के युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इसी कारण राजस्थान वैक्सीनेशन पहले स्थान पर पहुंच गया है। 

राजस्थान ने 15 दिन में 7 लाख युवाओं को वैक्सीन लगा कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं इसी आयु वर्ग में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। तीसरे नंबर पर गुजरात और चौथे नबंर पर उत्तर प्रदेश है। 

आपको बता दे कि राजस्थान में मांग के बावजूद वैक्सीन नहीं मिल रही है। इसके बावजूद भी राजस्थान उपलब्ध वैक्सीन को उपयोग में लिया जा रहा है। वहीं 18+ के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए देश में पर्याप्त वैक्सीनेशन नहीं मिलने पर अब राजस्थान सरकार ने इसे विदेशों से खरीदने का फैसला किया है। राजस्थान सरकार वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जल्द ही जारी करेगी।