{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान पर्यटन द्वारा मेहमानों के लिए भव्य रात्रि भोज

मांगणियार कलाकारों ने बिखेरी लोक छटा

 

उदयपुर 14 अक्टूबर 2025 । देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मांगणियार कलाकारों ने राजस्थानी लोक की छठा बिखेरी। राष्ट्रीय कांफ्रेंस के पहले दिन की समाप्ति के पश्चात होटल मेरियट में ही राजस्थान पर्यटन की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मांगणियार कलाकार समंदर खान की टीम ने अपनी प्रस्तुतियां दिन। ठेठ राजस्थानी थार के  गर्भ से निकली मांगणियार कलाकारों की आवाज में लोकगीत की प्रस्तुतियां और वाद्य यंत्रों के निकली ध्वनियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। पर्यटन नगरी में पर्यटन मंत्रियों की यह शाम एक यादगार बन गई। 

प्रदेश के पर्यटन विभाग की मुखिया उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मेजबान के तौर पर उपस्थित रही।