{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजीव गाँधी युवा मित्रो ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

नौकरी से हटाए जाने के निर्णय के चलते आंदोलनरत 

 

उदयपुर 22 जुलाई 2025। मंगलवार को नौकरी से हटाए जाने के निर्णय के चलते राजीव गाँधी युवा मित्रो ने उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।  इस कड़ी में सैंकड़ों राजीव गाँधी युवा मित्रों ने रैली निकाली और राजस्थान की मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। 

मंगलवार को हुए इस धरना प्रदर्शन में संभाग भर से राजीव गाँधी युवा मित्र इकठ्ठा हुए और उन्हें भजन लाल सरकार द्वारा नौकरी से हटाने और इस निर्णय के चलते 6 राजीव गाँधी युवा मित्रों द्वारा अपनी जीवन लीला को समाप्त करने को लेकर नाराजगी जाहिर की। 

इस मौके पर राजीव गाँधी युवा मित्र संघर्ष समिति प्रदेश अध्य्क्ष संजय मीणा ने कहा की पूर्व सरकर में प्रदेश में 5 हजार राजीव गाँधी युवा मित्र लगाए गए थे और निरंतर भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर काम कर रहे थे।  

पहली बार इतिहास में लोगों को पुरजोर तरीके से लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने मे लगे हुए थे। लेकिन सरकर बदली और जब से प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही उनके पद में केवल राजीव गांधी का नाम जुड़े होने की वजह से उनकी सेवाए समाप्त कर दी और इसका दुष्परिणाम यह  रहा की 5 हज़ार राजीव गाँधी युवा मित्रो की नौकरी जाने से उन पर आर्थिक संकट आ गया और इस सदमें  में 6 राजीव गाँधी युवा मित्रों ने नौकरी जाने की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

मीणा ने कहा की हम सभी मुख्यमंत्री भजनलाल से पूछना चाहते है की आखिर और कितने लोगों की जाने ऐसे जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा की यह आंदोलन पिछले 2 सालों से जारी है और जब तक सभी को नौकरी वापस नहीं मिल जाती यह आंदोलन जारी रहेगा।  

उन्होंने कहा की इसका आगाज कोटा से हुआ, आज मंगलवार को उदयपुर में उसके बाद बीकानेर, जोधपुर, भारतपुर, अजमेर और अंतिम पड़ाव जयपुर में सीएम आवास के बाहर होगा। यह लड़ाई रुकने वाली नहीं , सभी को उनका रोजगार चाहिए। 

मीणा ने कहा की पूर्व में जब इस मुद्दे को लेकर वार्ता हुई थी तो सीएम के ओएसडी सहित तमाम बड़े अधिकारी उस वार्ता में मौजूद थे जिसमे उन्हें ये आश्वासन दिया गया था की अगली लिस्ट में सभी को मर्ज (समायोजित) किया जाएगा।