×

कपिल सुराणा पर हमले के आरोप में गिरफ्तार लक्ष्मण सिंह झाला के समर्थन में राजपूत ने किया प्रदर्शन 

सुखेर थाने के बाहर राजपूत समाज के सैंकड़ो लोग इकट्ठा हुए

 

उदयपुर 21 मई 2024 । शहर में कुछ दिनों पहले मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए लक्ष्मण सिंह झाला के समर्थन में अब उदयपुर का राजपूत समाज खड़ा हो गया है। 

झाला की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी के आह्वान पर मंगलवार को राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी सुखेर चौराहे पर इकट्ठा हुए और उसके बाद सभी ने सुखेर थाने पहुंचकर लक्ष्मण सिंह झाला की गिरफ्तारी का विरोध दर्ज कराया। लक्ष्मण सिंह झाला की पत्नी ने उदयपुर पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस कुछ नेताओं के दबाव में गलत तरीके से गिरफ्तारी कर रही है। 

सुखेर थाने के बाहर राजपूत समाज के सैंकड़ो लोग इकट्ठा हुए

राजपूत समाज के लोगो का कहना था कि पुलिस नियमों के विपरीत जाकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करती है तो राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा और पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।अगर उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में किसी प्रकार कोई माहौल बिगड़ता है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।पुलिस प्रशासन को राजपूत समाज के लोगों ने गुरुवार तक का समय दिया है इस बीच पुलिस अगर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं करती है तो शुक्रवार को राजपूत समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा