×

राजसमंद - 6 सितंबर की खास खबरे

ज़िले से संबंधित खबर पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

राजसमंद 6 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन और अपराध से जुडी खबरे

News- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

राजसमंद से जुड़े जिला कलक्टर, एडीएम, पशुपालन अधिकारी एवं लाभार्थी पशुपालक

लाभार्थियों ने योजना को सराहा, कहा- पशुपालकों को मिलेगा संबल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को प्रतिबद्धता के साथ सुशासन देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जनहितैषी योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारकर राज्य सरकार ने गुड गवर्नेन्स का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है। गहलोत बुधवार को भीलवाडा जिले से मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि लंपी के दौरान मृत गायों के लिए 40-40 हजार रुपए प्रति गाय की आर्थिक सहायता दी गई। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने के लिए कानून बनाया गया है।

भिक्षु निलयम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

राजसमंद के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में भिक्षु निलयम में किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अरोड़ा, उपनिदेशक पुरुषोत्तम, जिले के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की गौरी दीदी भी उपस्थित रही। सभी ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को इत्मीनान से सुनकर योजना को सराहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से महिलाओं को इंटरनेट युक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून बनाकर आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है। 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार तथा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

गहलोत ने इस दौरान पशुधन सहायक का पदनाम पशुधन निरीक्षक करने, प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सा अधिकारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह विशेष परियोजना भत्ता तथा पशुधन सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी का विशेष हार्ड ड्यूटी भत्ता 500 रुपए किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ

इस दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 18.33 लाख लाभार्थियों को जुलाई माह की 77.68 करोड़ रुपए की सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 173 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई।

गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल राजस्थान

राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना, राइट टू हैल्थ, मिनिमम इनकम गारंटी, पृथक कृषि बजट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, ओपीएस बहाली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, निःशुल्क स्मार्टफोन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से आज राजस्थान देशभर में गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राजस्थान की उत्कृष्ट आर्थिक प्रगति सराहनीय है।

ये रहे मुख्य समारोह में उपस्थित

मुख्य समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पीएचईडी मंत्री डॉ. महेश जोशी, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा, पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। वीसी के जरिए सभी जिलों से भी आमजन कार्यक्रम से जुड़े।

News - जिला रोजगार कार्यालय में हुआ राजस्थान मिशन 2030 का संवाद कार्यक्रम

राजसमन्द 6 सितम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन-2030 अभियान के अन्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा हितधारकों, नियोजकों, मुख्यमंत्रीय युवा संबल योजना के अंतर्गत इन्टर्नशिप कर रहे लाभार्थियों व कौशल प्रशिक्षुओं के साथ नई जिंदगी फाउंडेशन, राजसमंद में जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं, नियोजकों व हितधारकों द्वारा कई उपयोगी सुझाव दिये गये। हितधारकों द्वारा राज्य सरकार को जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए संबंधित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु सुझाव दिया गया ताकि क्षेत्रीय युवा बेरोजगारों को इस दिशा में फायदा मिल सके। रोजगार विभाग के कर्मचारी श्री अनिल पंडित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, हितधारकों व नियोजकों को राज्य सरकार द्वारा मिशन-2030 हेतु तैयार वेबसाइट के माध्यम से भी सुझाव के लिए प्रेरित किया गया ।

News - शुक्रवार को होगी ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

राजसमंद, 6 सितंबर। राज्य में आमजन की समस्याओं एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसमें हर माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर तथा माह के तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई शिविर लगाए जाते हैं। इस माह के प्रथम गुरुवार, 7 सितंबर को राजकीय अवकाश होने के कारण शुक्रवार, 8 सितंबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा । इस जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

News - द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र

राजसमंद, 6 सितंबर। उदयपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उदयपुर द्वारा जिले के द्वितीय विश्व युद्ध सैनिक पेंशनर्स से 25 सितंबर 2023 तक जीवन प्रमाण पत्र मांगे गए हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उदयपुर कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के साथ ही भौतिक सत्यापन भी करना होगा। ऐसे में संबंधित पेंशनर को अपने साथ सैन्य एवं सिविल दस्तावेज मूल और एक सत्यापित प्रति लेकर उपस्थित होना होगा। देवगढ़ और भीम तहसील के पेंशनर्स अपने दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भीम में भी जमा करा कर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।

News - मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक 11 को

राजसमंद, 6 सितंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिले के पर्यवेक्षण हेतु देवस्थान विभाग के शासन सचिव महेश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शासन सचिव शर्मा की अध्यक्षता में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कर शर्मा दिशा-निर्देश देंगे।

News - जिला परिवहन विभाग का विजन दस्तावेज 2030 संवाद कार्यक्रम 11 को

राजसमन्द 6 सितम्बर। विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा हितधारकों के साथ संवाद एवं गहन परामर्श कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय राजसमंद परिसर में शाम 4 बजे किया जाएगा।जिसमें परिवहन विभाग से संबंधित हितधारकों की आकांक्षा , अपेक्षा तथा सुझावों को सुना और नोट किया जाएगा।

अतः जिले के प्रबुद्धजना,ें विषय-विशेषज्ञ, हितधारकों, युवाओं, स्वयं सेवी/स्वैच्छिक संगठनों फेडरेशन, ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनियों, अधिकृत वाहन डीलर्स,स्कूल बस एसोसिएशन, रोड सेफ्टी एन.जी.ओ. अधिकृत वाहन फिटनेस सेंटर, यात्री वाहनों से संबंधित संगठन के अध्यक्ष/पदाधिकारी विभाग से संबंधित सुझाव देने हेतु सादर आमंत्रित है।