{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand : देवगढ़ में चरागाह भूमि पर कब्जे का आरोप, वीडियो वायरल

विजयपुरा ग्राम पंचायत में जमीन माफिया पर स्थायी निर्माण का आरोप, विरोध करने पर ग्रामीणों को दी धमकी

 

राजसमंद, 22 अक्टूबर 2025 - देवगढ़ (विजयपुरा) में चारागाह भूमि पर कथित रूप से  भू-माफिया का कब्जा होने की घटना सामने आई है। दरअसल घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए कुछ ग्रामीणों को डराते- धमकाने  हुए दिख रहा है। जिसकी पहचान चैन सिंह के रूप में हुई है। 

घटना राजसमंद ज़िले  के देवगढ़ उपखंड की विजयपुरा ग्राम पंचायत की है, जहां इन दिनों चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा और पक्के निर्माण का मामला तूल पकड़ गया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य संचालक चैन सिंह और उसके साथियों ने खुलेआम चारागाह भूमि पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया और विरोध करने पर तलवार दिखाकर तथा पत्थरबाजी कर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों के अनुसार, तलवार निकालकर धमकाने का एक वीडियो भी उनके पास मौजूद है जो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने एक विडियो जारी कर बताया कि भू-माफिया चारागाह भूमि को छोटे-छोटे प्लॉटों में बांटकर अलग-अलग लोगों को बेच रहे हैं। जब कुछ ग्रामीण अतिक्रमण रोकने पहुँचे तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उन्होंने पैसे देकर यह जमीन खरीदी है। इसके बाद मौके पर तीखी बहस और झड़प हुई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने और भू-माफिया व उसके साथियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। ग्रामीणों का आरोप है की भू-माफिया अब खुलेआम तलवार लेकर घूम रहा है और ग्रामीणों को धमका रहा है, जिससे ग्रामवासियों में जान का खतरा बना हुआ है।